Reliance Jio का तिमाही लाभ 24 फीसदी बढ़ा, 4335 करोड़ रुपए की हुई शुद्ध कमाई

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (18:43 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio Infocomm) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 24 प्रतिशत बढ़कर 4335 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की परिचालन आय जून 2022 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 21873 करोड़ रुपए हो गई।

उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो की परिचालन आय जून 2022 को समाप्त तिमाही में 21.5 प्रतिशत बढ़कर 21,873 करोड़ रुपए हो गई। जियो की पहली तिमाही का परिणाम ऐसे समय आया है जब दूरसंचार कंपनियां 5जी सेवाओं के लिए पूरी तरह से तैयार है।

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी। इसमें कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपए मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख