सेंटर फॉर साइंस एंड एनवॉयरमेंट द्वारा जारी भारत के पर्यावरण की स्थिति की रिपोर्ट 2021 के अनुसार चीन, फिलीपीन और बांग्लादेश में पिछले साल सर्वाधिक पलायन हुआ जहां प्रत्येक देश में 40 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2008 से 2020 के बीच एक साल में औसत करीब 37.3 लाख लोग विस्थापित हुए जिनमें पलायन के अधिकांश मामले मानसून में बाढ़ आने की वजह से सामने आए। इसमें कहा गया है, भारत में भूकंप, सुनामी, चक्रवाती तूफान और सूखा जैसी अन्य आपदा आने का भी खतरा रहता है।
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में हर साल भूकंप, सुनामी, बाढ़, चक्रवाती तूफान आदि की वजह से आंतरिक तौर पर 23 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ सकता है।(भाषा)