राजपथ पर एक साथ बैठे केजरीवाल और जंग

मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (14:59 IST)
नई दिल्ली। कटु विवादों एवं विभिन्न विषयों पर अक्सर आमने-सामने रहने वाले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में एकसाथ बैठे।
दर्शक दीर्घा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस परेड में लगातार तीसरी बार दिल्ली की झांकी नहीं निकली। साल 2013 में गणतंत्र दिवस समारोह में आखिरी बार दिल्ली की झांकी दिखी थी।
 
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने पिछली बार यह कह कर राजनीति विवाद खड़ा कर दिया था कि केजरीवाल को 
 
परेड देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें