गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया 'डूडल'

मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (12:30 IST)
नई दिल्ली। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड तो हर वर्ष सबके आकर्षण का केन्द्र होती ही है, लेकिन इस जश्न का मजा और भी बढ़ाने के लिए गूगल ने मंगलवार का 'डूडल' भारत के गणतंत्र दिवस समारोहों को समर्पित किया है।
 
इसमें सीमा सुरक्षाबल के सिपाहियों को ऊंट पर मार्च करते दिखाया गया। गूगल ने इस डूडल के जरिए भारत के 67वें गणतंत्र दिवस की अपने तरीके से बधाई दी। डूडल में पगड़ी पहने सजे-धजे बैंडवालों को मार्शल संगीत बजाते नजाकत से एक पंक्ति में छह रंगबिरंगे ऊंटों की सवारी करते हुए दिखाया गया।
 
प्रत्येक ऊंट पर ‘गूगल’ की स्पैलिंग का एक-एक अक्षर लिखा गया है। बीएसएफ देश का एक अकेला ऐसा बल है जिसे परिचालन और औपचारिक कर्तव्यों के लिए ऊंट दस्ता मिला हुआ है। बीएसएफ द्वारा राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे थार रेगिस्तान में गश्त करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
 
इस बार ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा न बनने के चलते ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार यह दस्ता गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होगा, लेकिन इस भव्य समारोह से कुछ दिन पहले ही इसे समारोह की तैयारियों में शामिल किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे।
 
परंपरा के अनुसार गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के सजे-धजे जवान बेहतरीन पोशाकों और बड़ी-बड़ी मूंछों के साथ ठुमक-ठुमककर चलते इन ऊंटों की सवारी करते नजर आए और उनके पीछे रंगबिरंगी पोशाकों में ऊंटों पर बैठे बैंडवाले सैन्य संगीत बजाते चल रहे थे। राजस्थान के जैसलमेर में स्थित ‘गंगा रिसाला’ के नाम से पहचाना जाने वाला बीएसएफ का यह उंट दस्ता बीकानेर रॉयल फोर्स की विरासत को संजोए हुए है।
 
हर साल एक दिसंबर को होने वाले बीएसएफ के स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए यह दस्ता नवंबर में दिल्ली आता है।
 
गूगल ने 65वें गणतंत्र दिवस पर भी बीएसएफ के मोटरसाइकल पर सवार 'जांबाज' को राजपथ पर मशहूर पिरामिड गठन करते हुए दिखाया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें