गणतंत्र दिवस पर सैन्य शक्ति और संस्कृति का भव्य प्रदर्शन (फोटो)

मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (18:07 IST)
भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित मुख्य परेड में विभिन्न राज्यों, विभागों और मंत्रालयों की झांकियों में एक तरफ जहां देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता नजर आई वहीं डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत की झांकियों में प्रगतिशील भारत की झलक दिखी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्‍योति पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। (सभी फोटो : पीआईबी)
गणतंत्र दिवस पर  लांस नायक मोहननाथ गोस्‍वामी को मरणोपरांत अदम्‍य वीरता के लिए अशोक चक्र का पुरस्‍कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी पत्‍नी श्रीमती भावना गोस्‍वामी को प्रदान किया। 

  स्‍मर्च मल्‍टीपिल रॉकेट लॉचर सिस्‍टम ने सबका मन मोहा।  



पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय की झांकी
पंचायती राज मंत्रालय की झांकी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें