देश के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ाई 70 करोड़ की ड्रग्स

मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (20:27 IST)
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स माफिया पर बड़ी कारवाई की गई है।

पकड़ाए आरोपियों के पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है। मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है।

पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो हैदराबाद से यहां मध्यप्रदेश में ड्रग्स खपाने आये थे। इनमें से तीन आरोपी हैदराबाद के और दो इंदौर के हैं। पुलिस ने इनसे 13 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार एमडीएम ड्रग्स को लेकर यह देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि नायता मुण्डला सनावदिया के पास की सड़क किनारे पहाड़ी के पास नशे के कुछ सौदागर इकट्ठा हुए हैं। इस पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 5 संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे वाहन से भागने लगे। टीम ने पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की और 5 लोगों को हिरासत में लिया। 
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास तिरूमलगिरी हैदराबाद और मांगी बैंकटेश पिता मांगी मारा निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला हैदराबाद बताए हैं। 
 
पुलिस ने तस्करों के वाहन की तलाशी ली तो इनके पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मिली। इसकी बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपए है। आरोपियों के पास से 13 लाख 3650 नकद बरामद हुए। 2 चार पहिया वाहन, 8 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
 
 पूछताछ में इन्होंने पहले भी बड़ी मात्रा में ड्रग सप्लाय करना और खुले में बेचना कबूला है। ये मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, भोपाल, इंदौर, देवास आदि जिलों में भी ड्रग्स सप्लाई करते थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी