उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे। यह बताया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे।सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी उसे रविवार को स्थानीय अदालत में पेश कर उसकी हिरासत मांग सकती है।