शोविक और सैमुअल को NCB दफ्तर ले जाया गया है। टीवी खबरों के अनुसार, दोनों को आमने सामने बैठाकर पुछताछ की जा सकती है। शोविक के घर से एक डायरी भी बरामद की गई है, माना जा रहा है कि इसमें ड्रग पेंडलर के नाम हो सकते हैं।
शोविक और सैमुअल मिरांडा की चैट से खुलासा : 17 मार्च 2020 को शोविक और सैमुअल मिरांडा के बीच चैटिंग हुई थी। उसमें शोविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद विलात्रा का नंबर दिया और सैमुअल से जैद को 10 लाख रुपए 5 ग्राम ड्रग्स खरीदने के लिए देने को कहा था। इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने जैद से संपर्क किया था। NCB इस चैट के आधार पर जांच कर रही है।