भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि संजय भंडारी फरार घोषित है और वाड्रा के उसके साथ संबंध हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप्पी नहीं साथ सकता। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं? रक्षामंत्री ने कहा कि श्रीमती गांधी ने स्वीकार किया है कि इस मामले में वाड्रा निजी हैसियत से शामिल हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि वाड्रा इस मामले में निजी हैसियत से शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद भी हैं। उन्होंने कहा कि वाड्रा और संजय भंडारी के बीच ये सभी लेन-देन और टेलीफोन पर बातचीत वर्ष 2010 के आसपास की है और यह समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि संजय भंडारी के बैंक खाते में साढ़े सात लाख स्विस फ्रैंक जमा कराए गए थे और भाजपा केवल इसका संबंध पूछ रही है। (वार्ता)