गौरतलब है कि प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज यहां स्नान के लिए पहुंचे थे। हालांकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज नहीं गए। कई लोगों ने इसे लेकर राहुल गांधी की आलोचना भी की थी।