पहली बारिश में ही टपकी अयोध्या राम मंदिर की छत, क्या बोले मुख्‍य पुजारी सत्येन्द्र दास

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 24 जून 2024 (18:48 IST)
Roof of Ayodhya Ram Mandir leaked in first rain: फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की हार के बाद अब अयोध्या से एक और खबर आ रही है। राम मंदिर से जुड़ी यह खबर हर श्रद्धालु को विचलित कर सकती है। क्योंकि खबर है कि पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत टपकने लगी है। इसके चलते मंदिर में पानी भर गया। 
 
क्या कहा रामलला के मुख्‍य पुजारी ने : हालांकि राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि करोड़ों की लागत से बने राम मंदिर की छत पहली ही बारिश में क्यों टपकने लगी। राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी सत्येन्द्र दास का कहना है कि प्रसन्नता की बात है कि 2025 तक मंदिर पूरी तरह बन जाएगा। लेकिन, जो मंदिर बन गया है और जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा हैं। 
मुख्‍य पुजारी दास ने कहा कि इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि निर्माण में कौनसी कमी रह गई है। पानी टपकने लगा है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने की स्थिति में तो पानी और भर जाएगा तथा पूजा-अर्चना और दर्शन भी बंद हो जाएगा। उनका कहना है कि जो बन गया है उस पर भी ध्यान देना चाहिए। 
 
22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा : उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। 22 जनवरी के बाद से लेकर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख