विपक्षी दलों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से बरामद 197.49 करोड़ रुपए भाजपा का धन है और कर अधिकारियों ने जैन के यहां छापेमारी भूलवश कर दी और अब उन दूसरे जैन व्यापारी के यहां छापेमारी की जा रही है, जिनके यहां वास्तव में छापेमारी पहले की जानी चाहिए थी।