आरएसएस प्रमुख भागवत का आह्वान, देश में हो राम राज्य की स्‍थापना

शनिवार, 17 नवंबर 2018 (10:48 IST)
वाराणसी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि संघ को राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में धर्मसभा आयोजित कर रहे अपने संबद्ध संगठनों का समर्थन करना चाहिए।


उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में राम राज्य स्थापित होना चाहिए। वे कोईराजपुर में आयोजित छह दिवसीय प्रचारक वर्ग शिविर के अंतिम दिन बोल रहे थे। इस कार्यकम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 250 से अधिक क्षेत्रीय प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों ने बताया कि यहां रणनीति बैठक में शाखाओं की संख्या बढ़ाने और इसमें और अधिक स्वयंसेवकों को जोड़ने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी