मोहन भागवत का बिहार दौरा, यह है 5 दिवसीय कार्यक्रम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 5 मार्च 2025 (23:41 IST)
Mohan Bhagwat News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को 5 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे और इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भागवत विमान से पटना पहुंचे और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। मुजफ्फरपुर में वह रात्रि विश्राम करेंगे और बृहस्पतिवार सुबह सुपौल के लिए रवाना होंगे। उनका सुपौल के बीरपुर अनुमंडल में ‘सरस्वती विद्या मंदिर’ स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। आरएसएस प्रमुख 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे। सरसंघचालक का यह दौरा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहा है।
 
एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया कि भागवत विमान से पटना पहुंचे और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। मुजफ्फरपुर में वह रात्रि विश्राम करेंगे और बृहस्पतिवार सुबह सुपौल के लिए रवाना होंगे। उनका सुपौल के बीरपुर अनुमंडल में ‘सरस्वती विद्या मंदिर’ स्कूल के नए भवन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह शाम को मुजफ्फरपुर लौटेंगे।
ALSO READ: एकनाथ शिंदे से बोले संजय राउत, मोहन भागवत से भी पूछो सवाल, क्या भाजपा की बॉस हिंदू नहीं है?
आरएसएस प्रमुख 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे। उनके स्वयंसेवकों और संघ से संबंधित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों से मिलने की उम्मीद है। सरसंघचालक का यह दौरा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रहा है जहां आरएसएस की राजनीतिक शाखा भारतीय जनता पार्टी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी