गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने उन लोगों के पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगाई, जिन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग कर लोगों के साथ विश्वासघात किया। शिंदे ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए की। ALSO READ: Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैंएकनाथ शिंदे कमाल की चीज है.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2025
खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गये..ये शिंदेका सवाल है.
very good.
शिंदेने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करनेकी हिम्मत दिखानी चाहीये!
क्या bjp की बॉस हिंदू नहीं है?
@mieknathshinde
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/TXgeWcaMej