देशभर में नमक की कमी को लेकर फैली अफवाह के बीच सीलमपुर के मेट्रो मॉल में लोगों ने नमक की बोरियों को लूट लिया। पुलिस को नमक लूट रहे लोगों को पकड़ना पड़ा। शुक्रवार को भी नमक की कमी को लेकर अफवाह फैली थी और लोगों ने दुकानों पर जाकर चौगुने दामों में नमक खरीदा। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा कि नमक की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है और लोग इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नमक की कोई कमी नहीं है और लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। खाद्य मंत्री पासवान ने कहा कि यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की औसत कीमत पिछले साल की तरह 14 से 15 रुपए प्रति किलो है। इसके दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक दहशत फैलाई जा रही है कि नमक 200 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है।
डीआईपीपी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा सभी दक्षिणी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में नमक का भंडार है और वहां के बाजारों में भी इसकी कोई कमी नहीं है। विभाग ने लोगों से कहा है कि अगर बाजार में कहीं भी ऊंची कीमत पर नमक बेचा रहा है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। (एजेंसियां)