ED के सामने जाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल, पर सता रहा है इस बात का डर, HC में वकील का खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 20 मार्च 2024 (16:26 IST)
Delhi liquor scam : दिल्ली शराब घोटाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 8 बार समन दिया जा चुका है, लेकिन वे एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ईडी के सामने जाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन उन्हें गिरफ्तारी से प्रोटक्शन चाहिए। 
 
CM केजरीवाल की एक याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उन्होंने कोर्ट के सामने स्पष्ट किया कि वे एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन चाहिए। 
 
कल केजरीवाल ने हाईकोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का रुख जानना चाहा, जिसमें आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी गई है। 
ALSO READ: DMK का 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, घोषणापत्र भी किया जारी
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ पिछले 8 समन में से 6 को नजरअंदाज करने पर दिल्ली की एक अदालत में दो शिकायत दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए शनिवार को अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।
 
क्या बोलीं आतिशी : आतिशी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा कि ईडी काफी सारे समन भेज रही है। केजरीवाल की ओर से लिखे गये पत्र की वैधता पर सवाल उठाकर वह इनके जवाब देने से बच रही है। ईडी ने उच्च न्यायालय में केजरीवाल की अर्जी का विरोध किया। उसने अर्जी खारिज करने की मांग की लेकिन उच्च न्यायालय ने उससे जवाब मांगा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी