स्कूली बच्चे की हत्या, सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार
रविवार, 10 सितम्बर 2017 (23:21 IST)
गुरुग्राम। गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय लड़के की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने आज विद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। हरियाणा सरकार ने कहा कि वह इस मांग को स्वीकार करने को राजी है। प्रद्युम्न की मां ज्योति और पिता वरुण ठाकुर भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं ताकि असली अपराधी को सजा मिल सके। आज रात को यहां कैंडल मार्च भी निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए स्कूल परिसर के भीतर शराब की बोतलें फेंकी। शराब की दुकान स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खाली समय में स्कूल के चालक और कंडक्टर शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीते हैं।
प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने तक इस विद्यालय को बंद किया जाए। स्कूल प्रबंधन ने रविवार को पहली बार इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए अगले दो दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी बीच तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियों को बताया। यहां पर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे और बच्चों व कर्मचारियों के लिए अलग अलग टॉयलेट भी नहीं थे।
प्रद्युम्न की मां ज्योति का कहना था कि मेरा बच्चा स्कूल की बस में जाता ही नहीं था और न कंडक्टर से मिलता था। फिर क्यों वह कंडक्टर मेरे बच्चे को मारेगा? सुनियोजित ढंग से मेरे बच्चे की हत्या की गई है।
मैं चाहती हूं कि सीबीआई जांच हो ताकि असली अपराधी पकड़ा जाए।
बीते शुक्रवार को रयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर कक्षा दूसरी के विद्यार्थी प्रद्युम्न ठाकुर की गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जनाक्रोश भड़क उठा था। इस कांड के सिलसिले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अशोक कुमार के परिजनों का कहना है कि गुनाह अशोक ने नहीं किया है। वह तो पुलिस की मार से डर गया है।
रविवार को पुलिस ने आज प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन के दौरान कुछ फोटो पत्रकारों के कैमरों को भी नुकसान पहुंचा।
गुरुग्राम पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविन्दर कुमार ने बताया, ‘गुड़गांव पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया। पुलिस ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।’
इस बीच गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खीरवार ने पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों को निशाना बनाए जाने के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा ‘मेरी जानकारी के हिसाब से वहां से भीड़ हटाने के लिए उचित चेतावनी दी गई थी और किसी को निशाना नहीं बनाया गया। लेकिन यदि कोई मीडियाकर्मी घायल हो गया है तो मैं अफसोस प्रकट करता हूं और हम पूरे प्रकरण का विश्लेषण करेंगे। लेकिन किसी को निशाना बनाने की मंशा नहीं थी।’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस प्रशासन की ओर से मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करना चाहता हूं कि मीडियाकर्मियों का सबसे अच्छा इलाज कराया जाए। ’’ पुलिस के अनुसार मामले में आरोपी अशोक कुमार कथित यौन हमले के इरादे से किसी छात्र के शौचालय में आने के इंतजार में था। प्रद्युम्न पहला छात्र था जो शौचालय में पहुंचा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि इस मामले में आरोप-पत्र सात दिन में तैयार होगा क्योंकि पुलिस तेजी से जांच कर रही है। बहरहाल, अगर बच्चे के माता-पिता सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग करते हैं तो सरकार उनकी मांग स्वीकार कर लेगी। शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस मामले में सात दिन की समय सीमा तय की है। आरोपी पर भादसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि हमने गुरुग्राम पुलिस को सात दिनों के अंदर दायर किए जाने वाले आरोप-पत्र में रयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिक अल्बर्ट पिंटो के खिलाफ किशोर न्याय (देखभाल एवं दंड) अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘ऐसे मामलों में यह न्यूनतम समय है। लेकिन यदि बच्चे के माता-पिता तब भी महसूस करते हैं कि वे संतुष्ट नहीं हैं तब उनकी इच्छा के हिसाब से हम सीबीआई समेत किसी भी एजेंसी से जांच करा सकते हैं।’ शर्मा ने कहा कि इस मामले में सुरक्षा को लेकर कुछ खामियां स्पष्ट तौर पर नजर आती हैं और शौचालय की खिड़की भी टूटी हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘हम रयान इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से लापरवाही को स्वीकार करते हैं, लेकिन स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जा सकती क्योंकि 1200 छात्रों का भविष्य दांव पर है।’ शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी। हम निजी सहित सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश जारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जब हम एक सप्ताह के अंदर पुलिस द्वारा एकत्रित सबूत के साथ आरोपी को अदालत में पेश करेंगे तो बच्चे के माता-पिता की गई कार्रवाई से संतुष्ट होंगे। हमें बच्चे के माता-पिता से पूरी सहानुभूति है, हरियाणा सरकार मदद के लिए इच्छुक होगी। इस मामले में कानून के अनुसार जो भी सख्त कार्रवाई जरुरी होगी, की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि स्कूल के समीप वाली शराब दुकान स्थायी रुप से बंद करने का आदेश दिया गया है।
इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा, ‘यह सरकार जनता का भरोसा और विश्वास खो चुकी है। मीडियाकर्मियों पर हमला करके सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है।’