बस कंडक्टर बोला, कुकर्म में नाकाम रहने पर काटा मासूम का गला, स्कूल में हंगामा

शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (11:20 IST)
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बस कंडक्टर द्वारा कक्षा दूसरी में पढ़ने छात्र की हत्या से हड़कंप मच गया। शनिवार को भी अभिभावकों ने घटना के विरोध में स्कूल परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। अभिभावक इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दूसरी ओर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने संकेत दिए हैं कि रायन स्कूल की मान्यता रद्द हो सकती है। 
 
42 साल के अशोक को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था। वह पिछले 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।  
 
अशोक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह जब उसने प्रद्युम्न को टॉयलेट में अकेला देखा तो उसने जबरन उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की। प्रद्युम्न ने जब शोर मचाया तो अशोक ने उसका गला काट दिया।
 
वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक ने टॉयलेट में ही चाकू धोया और चाकू वहीं फेंककर बाहर आ गया। इसके बाद अशोक ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे गाड़ी तक लेकर आया ताकि किसी को उस पर शक न हो।
 
प्रद्युम्न के परिजनों ने कहा कि अगर स्कूल के अंदर मैनेजमेंट ही बच्चों को सुरक्षा नहीं दे सकता तो बच्चे आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने अपने बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को भी कुसूरवार बताया।

अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए स्कूल की प्राचार्या को निलंबित कर दिया गया है। मगर वह लोग स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी