एनआईए के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने कहा कि सीएसएमटी स्टेशन के पास पार्किंग से एक काली मर्सिडीज कार जब्त की गई है, जिसका उपयोग वाजे करते थे। कार से 5 लाख रुपए नकद, नोट गिनने की एक मशीन, दो नंबर प्लेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं।
मीडिया खबरों के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास से जब्त हुई यह कार धुलै के सारांश भावसार के पास थी। उनका दावा ही कि वे यह कार पहले ही बेच चुके हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वे सचिन वाजे को नहीं जानते।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया था कि वाजे शिवसेना का सदस्य है, हालांकि ठाकरे ने कहा था कि वह 2008 में पार्टी का सदस्य था लेकिन उसकी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया और अब पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है।