अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों का मामला, सचिन वाजे NIA के समक्ष पेश

शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:20 IST)
मुंबई। पुलिस अधिकारी सचिन वाजे शनिवार को दक्षिण मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के समक्ष पेश हुए और पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदे एसयूवी वाहन पाए जाने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: टोल प्लाजा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज
सचिन वाजे कुंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे पहुंचे। कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी में 25 फरवरी को विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच एनआईए कर रही है।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी वाजे से मामले के सिलसिले में सूचना चाहती है, इसलिए वह एनआईए के दफ्तर में आए। 
ALSO READ: टोल प्लाजा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज
अंबानी के आवास के पास खड़े वाहन में विस्फोटक और एक धमकी भरा पत्र पाया गया था। एसयूवी मनसुख हिरेन की थी, जिन्होंने दावा किया था कि एक हफ्ते पहले वह चोरी हो गई थी। हालांकि, मामला तब और उलझ गया जब मनसुख भी 5 मार्च को ठाणे के नजदीक एक नदी किनारे मृत पाए गए। 
 
हिरेन की पत्नी ने वाजे पर अपने पति की संदिग्ध मौत में शामिल होने के आरोप लगाए थे। इसी हफ्ते वाजे को मुंबई अपराध शाखा से हटा दिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी