पद्म विभूषण सदगुरु जग्गी वासुदेव ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर 21 जून को सियाचिन आधार शिविर को दौरा करेंगे। वासुदेव के कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी राहुल दूबे ने बताया सियाचिन में सैन्यकर्मियों के साथ कार्यक्रम से पहले आज सुबह वह लेह स्थित सैन्य शिविर पहुंचे और 350 सैनिकों तथा अधिकारियों के एक समूह को संबोधित किया।