सद्‍गुरु जग्गी वासुदेव योग दिवस पर सिया‍चीन में सैनिकों को सिखाएंगे योग

मंगलवार, 19 जून 2018 (20:17 IST)
जम्मू। पृथ्वी की सबसे उच्ची चोटी सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सेना के कर्मियों का योग दिवस इस बार खास होने वाला है क्योंकि सदगुरु जग्गी वासुदेव उन्हें मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने का विशेष परीक्षण देने वाले हैं।

पद्‍म विभूषण सदगुरु जग्गी वासुदेव ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर 21 जून को सियाचिन आधार  शिविर को दौरा करेंगे। वासुदेव के कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी राहुल दूबे ने बताया  सियाचिन में सैन्यकर्मियों के साथ कार्यक्रम से पहले आज सुबह वह लेह स्थित सैन्य शिविर पहुंचे और 350  सैनिकों तथा अधिकारियों के एक समूह को संबोधित किया।
दूबे ने धार्मिक नेता के हवाले से कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सियाचिन में होना गर्व की बात  है। हमारे सैनिक कई ऊंची चोटियों पर तैनात हैं विशेषकर सियाचिन में .. जो पृथ्वी के सबसे चुनौतीपूर्ण एवं  अतिसंवेदनशील युद्धक्षेत्रों में से एक है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी