नई दिल्ली। सैफ्रनार्ट की कलात्मक आभूषणों और फर्नीचर की ऑनलाइन नीलामी 27 जुलाई को होगी जिसमें 5 लड़ियों वाले प्राकृतिक मोती के हार, एक पिकनिक कुर्सी मेज के जोड़े के अलावा मकबूल फिदा हुसैन जैसे जाने-माने पेंटरों की कृतियों की बोली लगाई जाएगी।
नीलामी में 80 चीजों की बोली लगाई जा सकेगी जिनकी पूर्व अनुमानित कीमत 5.26 से 7.23 करोड़ रुपए आंकी गई है। आभूषणों में प्राकृतिक मोतियों का 5 लड़ियों वाला हार आकर्षण का केंद्र होगा जिसकी अनुमानित कीमत 7 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है। नीलामी के सामान में बड़े जाने-माने ब्रांड रॉलेक्स, पियागेट, ऑडेमार्स पिग्वेट आदि की घड़ियां भी शामिल होंगी।
हुसैन के साथ ही सूजा और रजा की पेंटिंग भी खास होंगी। समकालीन कलाकारों में धनंजय सिंह, बोस कृष्णामारी, अनीष कपूर, टीवी संतोष, बैजू पार्थन और अन्य जाने-माने कलाकारों की कृतियां होंगी।