मुंबई। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में पाकिस्तान की एक बच्ची को उसके बिछड़े परिवार से मिलाने वाले अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को 15 साल से पाकिस्तान में फंसी 'गीता' को वापस स्वदेश लाने और उसे उसके असली माता-पिता से मिलाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन किया।
पाकिस्तान से मिली खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि 23 वर्षीय गीता बचपन में गलती से पाकिस्तानी सीमा में चली गई थी। पाकिस्तान रेंजर्स को 15 साल पहले लाहौर रेलवे स्टेशन पर एक सात-आठ साल की लड़की मिली थी।
‘बजरंगी भाईजान’ की अपार सफलता के बाद इस लड़की को भी अपने वतन लौटने की उम्मीदें फिर से जीवित हुई हैं। इस फिल्म में सलमान ने एक ऐसे भारतीय लड़के की भूमिका निभाई है जो एक बच्ची को पाकिस्तान स्थित उसके घर वापस पहुंचने में मदद करता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने गीता की मदद का प्रयास किया, सलमान ने कहा कि वे जरूर प्रयास करते, लेकिन सरकार पहले से ही इस मामले में ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा, सरकार इस पर गौर कर रही है। और वे सक्षम हैं और उन्हें इसे आगे ले जाना चाहिए। अगर वह सहमत होती है और उन्हें उसके सही माता-पिता मिलते हैं तो यह निश्चित रूप से होना चाहिए। हालांकि सलमान ने कहा कि गीता के भारत में आने पर अगर वह उनसे मिलना चाहेगी तो वह निश्चित रूप से उससे मिलेंगे।
बाक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए कमा चुकी फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि वे खुश हैं कि गीता का पाकिस्तान में ख्याल रखा जा रहा है।
सलमान ने कहा, मुझे स्थिति बहुत साफ नहीं है। मुझे थोड़ा इतिहास पता है। जैसे कि 15 साल पहले वह एक ट्रेन में पाकिस्तान गई। इससे पहले उसके माता-पिता ने उस पर दावे का प्रयास नहीं किया? कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई? मुझे लगता है कि पाकिस्तान का कोई एनजीओ इस मामले से जुड़ा है।
सलमान ने कहा, हमें यह लड़की पर छोड़ देना चाहिए और पाकिस्तान के एनजीओ और उसका पालन पोषण करने वाले माता-पिता का धन्यवाद जिन्होंने इन वर्षों में उसकी मदद की और उसे अच्छी जिंदगी दी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल में कहा था कि सरकार गीता को स्वदेश लाएगी। देश के विभिन्न भागों के चार परिवारों ने गीता को उसकी बेटी होने का दावा किया है।
याकूब मेमन पर हालिया विवादित ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने सवालों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस बारे में बात करने के लिए कोई अच्छा समय आएगा।
उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर बोलना पसंद करेंगे लेकिन फिलहाल वह ‘बजरंगी भाईजान’ पर ध्यान देना चाहते हैं। (भाषा)