जोधपुर। सलमान खान की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए जोधपुर की सेशन कोर्ट ने अपना फैसला शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। सलमान आज की रात जेल में रहेंगे, जमानत पर फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा।
जोधपुर जेल में सलमान खान कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जेल प्रशासन ने कहा कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। फिल्म अभिनेता ने अलग से कोई मांग नहीं की है। जेल में उन्हें दाल रोटी दी गई, जिसे उन्होंने नहीं खाया।
बॉलीवुड के सफल कलाकारों में शुमार सलमान पर वर्तमान में फिल्म निर्माताओं के करीब 600 करोड़ रुपए लगे हुए हैं। विवादास्पद निजी जिंदगी में भाई की पहचान रखने वाले सलमान के साथ अच्छा और बुरा दोनों चरित्र जुड़ा रहा है। सलमान ने 1998 में जोधपुर के नजदीक एक जंगल में विलुप्तप्राय दो काले हिरणों को मार डाला था।
सलमान पहली बार कठिनाइयों में जोधपुर में 1998 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान घिरे। अभियोजन ने कहा कि सलमान और फिल्म में उनके साथी कलाकारों तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे कथित रूप से एक जिप्सी में बाहर निकले। सलमान गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्होंने काले हिरणों का एक झुंड देखा और उनमें से दो को गोली मारकर मार डाला।