सलमान को सजा पर पाक विदेश मंत्री का शर्मनाक बयान...

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (08:08 IST)
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ ने यह कहकर एक नया विवाद पैदा कर दिया है कि फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें सजा सुनाई गई है।
 
आसिफ ने पाकिस्तानी समाचार चैनल जिओ न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि सलमान अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं इसलिए उन्हें यह सज़ा सुनाई गई है।
 
आसिफ ने कहा कि अगर सलमान का धर्म भारत की सत्तारुढ़ पार्टी वाला होता तो शायद उनको यह सज़ा नहीं मिलती और उनके साथ उदार रुख़ अपनाया जाता।

सोशल मीडिया पर इस बयान के लिए ख्वाजा आसिफ को जमकर ट्रोल किया गया। यहां उनसे यह भी सवाल किया गया कि अगर सलमान मुस्लिम हैं तो क्या सैफ अली खान और तब्बू ब्राहमण है।
 
गौरतलब है कि काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान के जोधपुर की अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को गुरुवार को पांच साल की सजा सुनाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी