नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फौरी राहत प्रदान करते हुए उनके खिलाफ वाल्मीकि समाज द्वारा दर्ज 6 प्राथमिकियों पर अगले आदेश तक के लिए सोमवार को रोक लगा दी।
शीर्ष अदालत ने सलमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके खिलाफ दर्ज मामले पर रोक लगा दी। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तारीख मुकर्रर करते हुए कहा कि उस दिन वह तय करेगा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को रद्द किया जाए या नहीं?
याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से मांग की थी कि वह सभी राज्यों की पुलिस को यह निर्देश दे कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, प्राथमिकी दर्ज न करे। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में जो प्राथमिकी या याचिका दायर हुई है, उस पर रोक लगा दी जाए। (भाषा)