'बिग बॉस’में भाग ले चुके प्रतिभागी विकास गुप्ता ने संकेत दिया है कि इस रियलिटी शो के आगामी सीजन में जोड़ियां भाग ले सकती हैं। साल 2006 में जब शो की शुरुआत हुई थी तो फिल्म, टेलीविजन, खेल, राजनीति आदि विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां बिग बॉस के घर में आई थीं। अटकलें ये भी हैं कि सलमान के साथ इस बार कैटरीना भी बिग बॉस 12 में दिखाई दे सकती हैं।
पिछले दो सीजन से शो में आम लोग भी देखे जा रहे हैं, लेकिन शो के 12वें सीजन में मां-बेटे या भाई-बहन और ऐसी अन्य जोड़ियां भाग ले सकती हैं। विकास ने कल रात एक समारोह से इतर यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे पक्की तरह नहीं पता कि जोड़े आ रहे हैं या नहीं।