संबित पात्रा ने हिजाब पहने लड़की के साथ शेयर की राहुल की तस्वीर, कांग्रेस का पलटवार

बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (08:47 IST)
नई दिल्ली। भाजपा नेता संबित पात्रा ने मंगलवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हिजाब पहने एक लड़की के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पात्रा की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। कहा-यात्रा में भीड़ देख बौखला गई है भाजपा।
 
हिजाब पहने लड़की के साथ गांधी की तस्वीर साझा करते हुए पात्रा ने ट्वीट किया, 'जब धार्मिक आधार पर वोट का ‘हिसाब’ किया जाता है …तब वो तुष्टिकरण कहलाता है।'
 
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा के ट्वीट को टैग करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने एक छोटी बच्ची को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है - पर नफ़रत में इस तरह अंधा होना। आप बहुत घटिया हो।
 

संबित तुमसे ज़्यादा घटिया और गिरा हुआ व्यक्ति मैंने अपने जीवन में नहीं देखा

एक छोटी सी बच्ची को भी नहीं बख्शा

यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है - पर नफ़रत में इस तरह अंधा होना

You are the pits!@sambitswaraj https://t.co/NautV1xLAp

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 20, 2022
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने श्रीनेत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'घटिया से भी ज्यादा घटिया।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी