अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने पार्टी बनाते वक्त अरविंद केजरीवाल को नेताओं के चेहरों और चरित्र पर ध्यान देने को कहा था। उन्होंने कहा कि वे मंत्रियों के ऐसे कारनामे सामने आने के बाद दु:खी हैं। गौरतलब है कि अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन में अरविंद केजरीवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल ने सहयोगियों के साथ आम आदमी पार्टी का गठन किया था।