संदेशखाली में फिर बवाल, नाराज लोगों ने जलाई शाहजहां के भाई सिराज की संपत्ति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (12:05 IST)
Sandeshkhali news in hindi : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में संकटग्रस्त संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को सुबह फिर जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने इलाके में जबरन जमीन हड़पने एवं महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी शाहजहां शेख के भाई सिराज की संपत्तियों में आग लगा दी।

ALSO READ: Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख गिरफ्तार नहीं हुआ तो नर्क हो जाएगी जिंदगी, दहशत में संदेशखाली की महिलाएं
लाठियों से लैस प्रदर्शनकारियों ने संदेशखालि के बेलमाजुर इलाके में मछली पकड़ने के एक यार्ड के पास छप्पर वाली संरचनाओं को आग लगा दी और फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख एवं उनके भाई सिराज के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। यह पता चला है कि जलाई गई संरचना सिराज की थी।
 
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पुलिस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया। यही कारण है कि हम अपनी जमीन और सम्मान वापस पाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। बाद में पुलिस इलाके में दाखिल हुई और उसने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।
 
इस बीच लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में संदेशखाली जा रहे पश्चिम बंगाल भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया है। दोनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है।  
 
इससे एक दिन पहले भी प्रदर्शनकारियों ने संदेशखाली के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन किए थे। इस दौरान आगजनी की घटनाएं भी हुई थी।

ALSO READ: शाहजहां शेख के सहयोगियों के आवास पर ED की रेड, 18 दिन से फरार है TMC नेता
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है जिसके बाद से यह स्थान सुर्खियों में है।
 

PDS scam: ED raids nearly six locations in West Bengal linked to absconding TMC leader Sheikh Shahjahan

Read @ANI Story | https://t.co/CN9tTmiqf9#TMC #SheikhShahjahan #ED #Sandeshkhali pic.twitter.com/wGJs3EwopJ

— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2024
प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के दल पर 5 जनवरी को भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था जब उसने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी। शाहजहां तभी से फरार है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी