उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को ममता बनर्जी सरकार से कहा कि संदेशखाली केस में TMC लीडर शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए। हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका लगाई थी कि कई लोग संदेशखाली जा रहे हैं। कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो कुछ को मालाएं पहनाई जा रही हैं। वकील ने हाईकोर्ट से संदेशखाली की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी गठित करने की भी मांग की।
कोर्ट की फटकार के कुछ घंटे बाद TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि शाहजहां शेख को 7 दिन के अंदर अरेस्ट कर लिया जाएगा। TMC नेता शेख और उसके 2 साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर जमीन कब्जाने के साथ ही महिलाओं के साथ यौन शोषण के भी आरोप है। पुलिस ने अब तक शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।