सानिया मिर्जा से सीएसई नाराज, दी भ्रामक विज्ञापन से दूर रहने की सलाह

मंगलवार, 22 मई 2018 (07:26 IST)
नई दिल्ली। शोध व परामर्श संगठन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से कुक्कट उत्पाद से जुड़े एक भ्रामक विज्ञापन से अलग होने का अनुरोध किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कुक्कट विकास एवं सेवा प्राइवेट लिमिटेड के इस विज्ञापन को भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) भ्रामक करार दे चुका है। 
 
सीएसई ने एक बयान में कहा वह एएससीआई के हाल में किए गए फैसले का स्वागत करती है कि उसने सानिया मिर्जा की भूमिका वाले एक विज्ञापन को भ्रामक करार दिया क्योंकि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया था। 
 
सीएसई ने पहले ही सानिया से खुद को इस विज्ञापन से अलग करने का अनुरोध किया था। 
 
गौरतलब है कि विज्ञापन में गलत तरीके से दावा किया गया कि कुक्कुट क्षेत्र एंटीबायोटिक का दुरुपयोग नहीं करता है। साथ ही विज्ञापन में सीएसई की 2014 की भी एक रपट का दुरुपयोग कर उसकी गलत व्याख्या की गई। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी