Lok Sabha Election : MVA में सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत का बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 17 मार्च 2024 (16:29 IST)
Sanjay Raut's statement regarding seat distribution in MVA : शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाविकास आघाडी (MVA) के नेताओं ने सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की चर्चा कर ली है। बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल तथा राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। जल्द ही फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी।
ALSO READ: भारत रत्न पुरस्कारों को लेकर संजय राउत ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले मोदी सरकार सावरकर और बाल ठाकरे को भूल गई
राउत ने कहा कि एमवीए के घटक दलों (शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस) ने शनिवार को महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए अपनी अंतिम बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल तथा राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए।
 
प्रकाश आंबेडकर की प्रतिक्रिया का इंतजार : उन्होंने कहा, हमने सीट बंटवारे से संबंधित छोटी-छोटी बारीकियों को सुलझा लिया है। एमवीए वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ बातचीत कर रही है और चार सीटों की पेशकश पर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।
 
सभी को मतभेद भुलाकर एकसाथ आना चाहिए : राउत ने कहा, जब संविधान खतरे में है तो सभी को अपने मतभेद भुलाकर एक साथ आना चाहिए। हमने उन्हें (आंबेडकर) चार सीटों का प्रस्ताव दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद हम अपना सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जारी करेंगे।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी