संजय राउत ने अजित पवार पर किया कटाक्ष, दिया यह बयान...

सोमवार, 1 जनवरी 2024 (20:12 IST)
Sanjay Raut took a dig at Ajit Pawar : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने गुलामी स्वीकार कर ली है, उन्हें महाविकास आघाडी (एमवीए) नेताओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
 
शिवसेना (यूबीटी) नेता की यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक गुट के प्रमुख अजित पवार द्वारा उनकी (राउत) कोई हैसियत नहीं होने की बात कहने के एक दिन बाद आई है।
पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, जिन लोगों ने ‘गुलामी’ को चुन लिया है, उन्हें हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस मुद्दे पर मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि कौन फालतू व्यक्ति है।
 
पवार पिछले जुलाई में आठ विधायकों के साथ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी सरकार में शामिल हो गए थे और अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा और उसके चुनाव चिह्न पर दावा किया था। राउत ने कहा, महाराष्ट्र का लगातार अपमान हो रहा है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें दूसरों की आलोचना करने का क्या अधिकार है? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी