संजय राउत का दावा, महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (18:14 IST)
Sanjay Raut's claim regarding Lok Sabha elections 2024 : शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर चुनाव लड़ेगी। राउत ने कहा कि इस सप्ताह के शुरु में राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई थी।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत की थी।
 
राउत ने कहा, हम 23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ते हैं। शिवसेना (यूबीटी), महा विकास आघाड़ी (MVA) का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं। तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) का भी हिस्सा हैं।
 
राउत ने इस सवाल पर टिप्पणी नहीं कि कांग्रेस और राकांपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, सीटों का बंटवारा लगभग हो चुका है। यह (बातचीत) दिल्ली में होगी क्योंकि महाराष्ट्र में कोई (कांग्रेस) नेता नहीं है जो फैसला ले सके और अगर नेता है तो उसके पास फैसला करने का अधिकार नहीं है। उन्हें दिल्ली से पूछना ही होगा।
 
अविभाजित शिवसेना ने 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 23 सीटों पर लड़ा था, जिनमें से 18 पर उसे जीत मिली थी। इन 18 सांसदों में से अब 13 सांसद शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट के साथ हैं। शिवसेना का पिछले साल जून में विभाजन हो गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी