इस हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक सरस्वती वैद्य आरोपी मनोज साने को मामा कहकर पुकारती थी, जबकि दोनों ने मंदिर में शादी की थी। ये भी पता चला है कि मनोज साने ने उसे खुद को कपड़े के मिल का मालिक बताया था, जबकि वो बोरवली में राशन की दुकान में काम करता था। इस बीच नया नगर पुलिस एक दिन पहले जिस सरस्वती के अनाथ होने की बात सामने आ रही थी, उसकी 3 बहनें आज पुलिस थाने पहुंची हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक सरस्वती वैद्य की कुल पांच बहने हैं। परिवार मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला है। मां का निधन हो चुका है। पिता पहले से अलग हो गए थे और इसलिए सभी बहनें अलग-अलग आश्रम में पढ़ी हैं। सरस्वती सबसे छोटी थी, जो अहमद नगर के जानकी बाई आश्रम में पली बढ़ी है। पुलिस के मुताबिक आश्रम छोड़ने के बाद सरस्वती 4 से 5 साल अपनी बहन के पास रही। उसके बाद मुंबई आ गई। यहां मनोज साने से मुलाकात हुई और मनोज ने पहले उसे काम दिलाया, फिर उसे अपने बोरीवली के घर में रहने की जगह दी। इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी की थी।