सौरभ भारद्वाज आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, सिसोदिया पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (14:54 IST)
नई दिल्ली। पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया।ALSO READ: विधानसभा में रो पड़े मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कांग्रेस विधायक के बेटे पर फर्जी केस के सवाल पर याद आई आपबीती!
 
भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है, जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए।ALSO READ: दो अफवाहें जिनसे सुलगा नागपुर, सरकार और शहर दोनों आपके, फिर हिंसा की साजिश का आरोप किस पर लगा रही बीजेपी?
 
बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे।
 
पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के 'अधूरे' वादों पर भी चर्चा हुई जिसमें 2,500 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी