1 मई से बदल जाएंगे जिंदगी से जुड़ी सेवाओं के नियम, आपका होगा कितना फायदा

बुधवार, 1 मई 2019 (07:05 IST)
1 मई से आपके जीवन से जुड़ी कई सेवाओं के नियमों में कई बदलाव होने जा रहे हैं। जानते हैं कौनसे बदले नियम आपकी जिंदगी को सुविधाजनक बनाकर आपको फायदा पहुंचाएंगे।
 
सिम के लिए नहीं पड़ेगी आधार की जरूरत : 1 मई से आपको नई सुविधा मिलने जा रही है। अब आपको मोबाइल सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के बाद दूरसंचार कंपनियों ने डिजिटल केवाईसी सिस्टम तैयार किया है। यह सिस्टम अभी परीक्षण दौर में है। खबरों के मुताबिक इसे 1 मई से लागू किया जा सकता है।
#
बंद हो जाएगी पीएनबी की यह सेवा : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 30 अप्रैल से अपनी एक खास सर्विस PNB Kitty को बंद करने जा रहा है यानी 1 मई से आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी। पीएनबी किटी एक डिजिटल वॉलेट है। इसके जरिए ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन किया जाता है। इसमें कम्प्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर ऑनलाइन खरीदारी करना भी शामिल है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी से पेमेंट किया जा सकता है।
#
जमा पर मिलेगा कम ब्याज : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने बचत की जमा दरों में कटौती की है। नई दरें 1 मई से लागू होने वाली हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने पहले ही घोषणा की थी कि 1 मई से वह 1 लाख रुपए  से अधिक की बचत जमा दरों को रेपो रेट से लिंक करेगा। 1 मई से 1 लाख रुपए कम के बचत जमा पर जहां 3.50 प्रतिशत का ब्याज मिलता रहेगा वहीं 1 लाख रुपए से अधिक के सेविंग्स डिपॉजिट पर 3.25 फीसद का ब्याज मिलेगा जो मौजूदा 3.50 प्रतिशत से 0.25 प्रतिशत कम है।
#
भारतीय रेलवे में बदलेगा यह नियम : भारत का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट सिस्टम भारतीय रेलवे 1 मई से अपने ग्राहकों को नया तोहफा देगा। 1 मई से यात्री चार्ट बनने से 4 घंटे पहले तक अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकते हैं। अभी 24 घंटे पहले तक ही बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से अगर आपका टिकट कैंसल हो जाता है तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा।
#
एयर इंडिया देगा यह सुविधा : एयर इंडिया ने हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देगा। एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि 1 मई से टिकट बुकिंग के 24 घंटे के भीतर इसे रद्द कराने पर कोई शुल्क नहीं लेगा, बशर्ते यह फ्लाइट बुकिंग के कम से कम सात दिन बाद हो।
 
भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर जारी किया है और इसमें विमानन कंपनियों से हवाई यात्रियों को यह सुविधा देने को कहा गया है। हालांकि अभी किसी अन्य विमानन कंपनी ने ऐसी घोषणा नहीं की है।
 
एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने एक सर्कुलर जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय 1 मई से बिक्री के टिकटों पर प्रभावी होगी। सभी घरेलू टिकटों में बदलाव और रद्द करने के लिए नि:शुक्ल विकल्प उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी