नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2019-20 की मार्च तिमाही में 4 गुना उछलकर 3,580.81 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 838.4 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।
बैंक की कुल आय 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 76,027.51 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 75,670.5 करोड़ रुपए थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में सुधरकर कुल कर्ज का 6.15 प्रतिशत रहा जो 2018-19 की इसी तिमाही में 7.53 प्रतिशत था।