सावधान.... कहीं आपको तो नहीं मिला SBI का ये एसएमएस

Webdunia
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (09:22 IST)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने धोखाधड़ी और जालसाजी से बचने के लिए ग्राहकों को अलर्ट किया है। इंटरनेट पर बढ़ रही जालसाजी और धोखाधड़ी से बचने के लिए उसने अपने ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट भेजा है।
 
इस एसएमएस में बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जालसाज इंटरनेट के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
 
पिछले कुछ दिनों में कई आयकारदाताओं को आयकर विभाग के नाम से एसएमएस किए जा रहे है। इनमें रिफंड अमाउंट पाने के लिए ग्राहक की जानकारी मांगी गई है। बैंक ने इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्‍विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था।
 
वीडियो में बताया गया था कि इन एसएमएस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही वह लिंक आपको गलत वेबसाइट पर ले जाएगी। इसमें व्यक्तिगत जानकारी मांगकर आपके अकाउंट से पैसों को उड़ाया जा सकता है,  इसलिए इस प्रकार का कोई भी मैसेज आने पर व्यक्तिगत जानकारी न दें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख