मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर लिखा राज्यपाल को पत्र : मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को फिर से पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि आज फ्लोर टेस्ट न बुलाए जाने पर बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक है। 16 विधायक स्वतंत्र होने दीजिए। खुले वातावरण में आने दीजिए। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि बीजेपी की ओर से अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया है, जो विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है।
राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और मप्र सरकार को नोटिस : न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की खंडपीठ ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष, कमलनाथ सरकार एवं अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए तथा कल बुधवार तक जवाब देने को कहा गया।