हवाई अड्डे पर सिंधिया ने संक्षिप्त बातचीत में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागर विमानन क्षेत्र में भारत को अग्रसर करने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने खुद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के लिए प्रधानमंत्री के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति नाराजगी भरे स्वर में कहता सुनाई पड़ रहा है कि सिंधिया के स्वागत में उमड़े उनके समर्थकों ने इंदौर के हवाई अड्डे को घेर रखा है और इससे जनता को खासी परेशानी हो रही है।