यहां अपने निर्वाचन क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत करने के बाद वह मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं। अफगानिस्तान की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नई दिल्ली से सांसद लेखी ने कहा, भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कहा, जनता-जनार्दनसर्वोच्च है और मैंने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनका आशीर्वाद मांगा। ईमानदारी एवं समर्पण से उनके लिए काम करना ही बतौर मंत्री हमारा लक्ष्य है।