बजट सत्र का दूसरा चरण, दिल्ली हिंसा पर संसद में हंगामे के आसार

सोमवार, 2 मार्च 2020 (09:06 IST)
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा। कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देने की तैयारी कर रही है। 
 
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली हिंसा के मुद्दे को संसद में पूरे जोर-शोर से उठाएगी। वहीं, दूसरी तरफ सरकार बजट सत्र के दूसरे चरण में कई अहम विधेयक पेश करेगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में दिल्ली हिंसा के मामले में स्थगन प्रस्ताव दिया।
 
दूसरी तरफ सरकार बजट सत्र के दूसरे चरण में कई अहम विधेयक पेश करेगी। इनमें सहायक प्रजनन तकनीक नियमन विधेयक, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी विधेयक और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 विधेयक शामिल हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी