बैठक के बाद सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचीन्द्र कुमार, उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव के साथ आज सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सेना प्रमुख शुक्रवार को घाटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहलगाम हमले के बाद की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर की समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और शीर्ष सैन्य अधिकारी उन्हें हमले के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)