पहलगाम हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी मुसलमानों को धमकी, क्या बोले उमर अब्दुल्ला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:31 IST)
Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम हमले के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कश्मीरी मुसलमानों को धमकी मिली है। धमकी से कश्मीरी छात्र दहशत में हैं। इस मामले पर जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला अपडेट: भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे पर लगाई इतनी पाबंदियां
 
वायरल हुआ ललित शर्मा का वीडियो : देहरादून में हिंदू रक्षा दल के नेता ललित शर्मा ने एक वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों को राज्य छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने गुरुवार को जारी इस वीडियो में कहा कि अगर शुक्रवार सुबह 10 बजे के बाद हम राज्य में किसी भी कश्मीरी मुसलमान को देखते हैं, तो हम उनके साथ सही व्यवहार करेंगे। इस धमकी से कई कश्मीरी छात्र भयभीत हैं। कॉलेज प्रशासन ने भी इन छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
 
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस उन संस्थानों के संपर्क में है, जहां कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। ALSO READ: पहलगाम नरसंहार के बाद से ही सहमा हुआ है जम्मू कश्मीर, धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले का डर
 
क्या बोले जम्मू कश्मीर के नेता : नेशनल कान्फ्रेंस नेता इमरान नबी डार ने सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इन धमकी भरे वीडियो का मामला उठाया और मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
 
इस पर जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि मैं इन राज्यों के अपने समकक्ष मुख्यमंत्रियों के संपर्क में हूं और उनसे अतिरिक्त सावधानी बरतने का अनुरोध किया है। जहां ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस सिलसिले में बात की है और उनसे विभिन्न राज्यों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को खुलेआम धमकी देने वाले कुछ तत्वों के मद्देनजर हस्तक्षेप करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी