हवलदार बलजीत (50 आरआर) 12 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के काकापोरा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए थे। सेना ने हवलदार बलजीत के अदम्य साहस और वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ आतंकवादी को मार गिराया बल्कि अपने साथियों की भी जान बचाई।