कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, मोदी-राहुल ने जताया शोक

सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (16:56 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया। वे 93 साल के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कोरोनावायरस के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद यहां एक निजी अस्पतातल में उनका निधन हुआ। वे कुछ हफ्ते पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि वोराजी एक सच्चे कांग्रेसी और बेहतरीन इंसान थे। हमें उनकी कमी बहुत महसूस होगी। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरा स्नेह एवं संवेदना है।

मोदी ने वोरा के निधन पर जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक जताया और कहा कि वे कांग्रेस के उन नेताओं में थे जिन्हें व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था।  वोरा का 93 साल की उम्र में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि मोतीलाल वोराजी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में थे जिन्हें दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव था। उनके निधन से मैं दु:खी हूं। उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
 
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कोरोनावायरस के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद यहां एक निजी अस्पतातल में उनका निधन हुआ। वे कुछ हफ्ते पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक एम्स में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी