दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं बुधवार को बहाल हो गईं। दिल्ली मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से येलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी। रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की थी, वहीं मंगलवार को करीब 17,600 लोगों ने सफर किया था।